विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2015

उत्तर कोरिया ने लिया ‘बेरहमी से हमले’ करने का संकल्प, मिसाइलें दागीं

उत्तर कोरिया ने लिया ‘बेरहमी से हमले’ करने का संकल्प, मिसाइलें दागीं
सोल:

अमेरिका और दक्षिण कोरिया के वार्षिक संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू करने के बीच उत्तर कोरिया ने सोमवार को समुद्र में मिसाइलें दागीं और दोनों देशों के खिलाफ ‘बेहरमी से हमले’ करने का संकल्प लिया।

दक्षिण कोरिया की संवाद समिति योनहप ने बताया कि उत्तर कोरिया ने सोल और वाशिंगटन के सैन्य अभ्यास की शुरुआत से पहले पूर्वी सागर में कम दूरी तक मार करने वाली दो मिसाइलें दागीं।

उत्तर कोरिया की सरकारी संवाद समिति केसीएनए ने कोरियन पीपुल्स आर्मी (केपीए) के प्रवक्ता के हवाले से कहा, ‘‘कोरियाई प्रायद्वीप में स्थिति फिर से युद्ध के कगार की ओर बढ रही है।’’
उसने कहा, ‘‘अमेरिकी साम्राज्यवादियों और उनके अनुयायियों की ओर से आक्रामकता और युद्ध से निपटने का एकमात्र जरिया न तो वार्ता है और न ही शांति। उनसे बेहरमी से हमले करके ही निपटे जाना चाहिए।’’

करीब 2,00,000 दक्षिण कोरियाई और 3700 अमेरिकी सैन्य बल जल, थल और वायु में आठ सप्ताह का सैन्य अभ्यास करेंगे।

सोल और वाशिंगटन का कहना है कि ये अभ्यास केवल सुरक्षा की दृष्टि से किए जा रहे हैं जबकि प्योंगयांग ने इसे उकसाने वाला अ5यास करार देते हुए इसकी आलोचना की है।

केपीए के प्रवक्ता ने इन अभ्यासों को ‘‘उत्तर कोरिया पर हमले के लिए किया जाने वाला खतरनाक परमाणु युद्ध अभ्यास’’ बताया।

केसीएनए की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘हमारे सैन्य बल इस गंभीर स्थिति को मूकदर्शक बनकर देखते नहीं रहेंगे। यदि डीपीआरके की संप्रभुता वाली किसी भी जगह पर एक भी बम गिरता है, तो वह तुरंत जवाबी कार्रवाई करेगा।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, उत्तर कोरिया, सैन्य अभ्यास, दक्षिण कोरिया, America, North Korea, Military Excercise, South Korea
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com