विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2016

उत्तर कोरिया ने मिसाइल विवाद सिलसिले में दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति को कहा 'मनोरोगी'

उत्तर कोरिया ने मिसाइल विवाद सिलसिले में दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति को कहा 'मनोरोगी'
दक्षिणी कोरिया की राष्ट्रपति पार्क ग्युन-हे का फाइल फोटो...
सोल: दक्षिणी कोरिया की राष्ट्रपति पार्क ग्युन-हे द्वारा प्योंगयांग की परमाणु महत्वकांक्षाओं का विरोध और अमेरिकी मिसाइल रोधी प्रणाली की तैनाती का सर्मथन किए जाने के बाद उत्तर कोरिया ने उन्हें 'मनोरोगी' करार दिया.

पार्क ने टेलीविजन पर सोमवार को प्रसारित एक बयान में जोर दिया था कि टर्मिनल हाई ऐल्टीट्यूड एरिया डिफेंस (टीएचएएडी) प्रणाली की तैनाती उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार कार्यक्रम के प्रसार के जवाब में उठाया जाने वाला 'आत्मरक्षा' का कदम है.

उत्तर कोरिया की 'कमेटी फॉर पीसफुल रीयूनिफिकेशन ऑफ द कंट्री' के प्रवक्ता ने कहा कि पार्क का तर्क 'निर्थक' और निराधार था.

प्रवक्ता ने कहा, 'यह एक बेकार का बहाना है और उन्हें पता होना चाहिए कि ऐसी कठपुतली के कुतर्क पर कोई भी विश्वास नहीं करेगा जो अपने आका अमेरिका की मंजूरी के बिना कुछ नहीं कर सकती.' उत्तर कोरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी केसीएनए द्वारा जारी बयान के मुताबिक उन्होंने कहा 'यह और कुछ नहीं, बस एक मनोरोगी द्वारा की गई बकवास है'.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दक्षिणी कोरिया, पार्क ग्युन हे, उत्तर कोरिया, परमाणु कार्यक्रम, अमेरिका, South Korea, Park Guen-hye, North Korea, Nuclear Program, USA
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com