
दक्षिणी कोरिया की राष्ट्रपति पार्क ग्युन-हे का फाइल फोटो...
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
प्योंगयांग की परमाणु महत्वकांक्षाओं का विरोध करने पर की टिप्पणी.
पार्क का तर्क निर्थक और निराधार था : उत्तर कोरिया
अपने आका अमेरिका की मंजूरी के बिना कुछ नहीं कर सकतीं पार्क : नॉर्थ कोरिया
पार्क ने टेलीविजन पर सोमवार को प्रसारित एक बयान में जोर दिया था कि टर्मिनल हाई ऐल्टीट्यूड एरिया डिफेंस (टीएचएएडी) प्रणाली की तैनाती उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार कार्यक्रम के प्रसार के जवाब में उठाया जाने वाला 'आत्मरक्षा' का कदम है.
उत्तर कोरिया की 'कमेटी फॉर पीसफुल रीयूनिफिकेशन ऑफ द कंट्री' के प्रवक्ता ने कहा कि पार्क का तर्क 'निर्थक' और निराधार था.
प्रवक्ता ने कहा, 'यह एक बेकार का बहाना है और उन्हें पता होना चाहिए कि ऐसी कठपुतली के कुतर्क पर कोई भी विश्वास नहीं करेगा जो अपने आका अमेरिका की मंजूरी के बिना कुछ नहीं कर सकती.' उत्तर कोरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी केसीएनए द्वारा जारी बयान के मुताबिक उन्होंने कहा 'यह और कुछ नहीं, बस एक मनोरोगी द्वारा की गई बकवास है'.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दक्षिणी कोरिया, पार्क ग्युन हे, उत्तर कोरिया, परमाणु कार्यक्रम, अमेरिका, South Korea, Park Guen-hye, North Korea, Nuclear Program, USA