विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2014

भारत में अलकायदा की मौजूदगी का कोई सबूत नहीं : विशेषज्ञ

भारत में अलकायदा की मौजूदगी का कोई सबूत नहीं : विशेषज्ञ
आयमन अल जवाहिरी का फाइल फोटो
वाशिंगटन:

अलकायदा की धमकी के चलते भारत में जारी देशव्यापी अलर्ट के बीच अमेरिका के एक शीर्ष आतंकवाद रोधी विशेषज्ञ ने कहा है कि देश में इस आतंकी संगठन की मौजूदगी का कोई सबूत नहीं है।

दक्षिण एशिया में अलकायदा के अभियानों के जानकार पीटर बेर्गन ने सीएनएन के फरीद जकारिया से रविवार को एक साक्षात्कार में कहा, 'यह विचार कि, आयमन अल जवाहिरी भारत में अलकायदा की शाखा खोलने जा रहा है, फालतू की बात है। हां, भारत में कुछ जेहादी तत्व हैं, लेकिन देश में अलकायदा की मौजूदगी का कोई सबूत नहीं है।'

आतंकवाद का मुकाबला किए जाने के विषय पर कई किताबें लिख चुके बेर्गन जवाहिरी द्वारा पिछले हफ्ते की गई घोषणा के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे।

जवाहिरी ने भारतीय उपमहाद्वीप में अलकायदा की नई शाखा खोलने की बात कही थी।

बेर्गन ने कहा, 'जवाहिरी का प्रयास यह है कि हम जैसे लोग उससे चर्चा करें क्योंकि वह लंबे समय से चर्चाओं से दूर रहा है, यह सब इराक और सीरिया में आईएसआईएस को लेकर है और अलकायदा इस बात को लेकर अत्यंत चिंतित है कि वह अब गुजरे कल की कहानी बन चुका है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत में अलकायदा, आयमन अल जवाहिरी की अपील, Al Quaeda In India, US On Al Quaeda
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com