इस्लामाबाद:
पाकिस्तान के पेशावर के सेना स्कूल में हुए घातक हमले के मद्देनजर कराची में होने वाले नए साल के जश्न रद्द कर दिए गए हैं।
'द न्यूज इंटरनेशनल' की बुधवार की रिपोर्ट के मुताबिक, कराची के आयुक्त शोएब सिद्दीकी ने कहा है कि शहर में नया साल मनाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। शहर में नए साल का कोई जश्न नहीं होगा।
गौरतलब है कि पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल में 16 दिसम्बर को हुए आतंकवादी हमले के बाद पूरे देश में मातम छाया हुआ है। हमले में 132 बच्चों सहित 148 लोग मारे गए थे। सिद्दीकी ने कहा, देश की वर्तमान सुरक्षा स्थिति भी नए साल का जश्न मनाने की अनुमति नहीं देती।
उन्होंने बताया कि होटलों और अन्य स्थानों को नए साल के जश्नों की मेजबानी करने की अनुमति नहीं होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं