विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2012

पुरुलिया मामला : डेनमार्क के साथ घटेंगे राजनयिक संबंध

पुरुलिया मामला : डेनमार्क के साथ घटेंगे राजनयिक संबंध
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पुरुलिया में हथियार गिराए जाने के मामले के आरोपी किम डेवी के प्रत्यर्पण से इनकार करने संबंधी डेनमार्क की निचली अदालत के फैसले के खिलाफ वहीं के उच्चतम न्यायालय में अपील करने के आग्रह को ठुकरा दिए जाने से भारत ने इस देश के साथ अब राजनयिक संबंधों का स्तर घटा
नई दिल्ली: पुरुलिया में हथियार गिराए जाने के मामले के आरोपी किम डेवी के प्रत्यर्पण से इनकार करने संबंधी डेनमार्क की निचली अदालत के फैसले के खिलाफ वहीं के उच्चतम न्यायालय में अपील करने के आग्रह को ठुकरा दिए जाने से भारत ने इस देश के साथ अब राजनयिक संबंधों का स्तर घटाने का फैसला किया है।

डेवी के प्रत्यर्पण के उद्देश्य से कोपेनहेगेन की शीर्ष अदालत में अपील करने को लेकर भारत द्वारा बार-बार आग्रह किए जाने के बावजूद इससे इनकार करने से नाराज केन्द्र सरकार ने एक सर्कुलर जारी कर सभी वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे भारत स्थित डेनमार्क के किसी भी राजनयिक से न तो मुलाकात करें और न ही उनकी कोई बात सुनें।

एक अधिकारी ने बताया कि यह आतंकवादियों को पनाह देने के सभ्य नियमों के खिलाफ है। संयुक्त राष्ट्र की कई संधियों पर हस्ताक्षर करने के बावजूद डेनमार्क ने पुरुलिया हथियार गिराने के मामले के मुख्य आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने से इनकार किया है।

डेनमार्क ने विदेश मंत्री एसएम कृष्णा द्वारा इस संबंध में किए गए विशेष आग्रह पर भी ध्यान नहीं दिया। कृष्णा ने डेनमार्क के विदेश मंत्री को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि भारत को डेवी के प्रत्यर्पण से इनकार करने वाली उनके देश (डेनमार्क) की निचली अदालत के फैसले के खिलाफ वहीं के उच्चतम न्यायालय में अपील की अनुमति दी जाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Kim Davy, India, Diplomatic Relations With Denmark, पुरुलिया मामला, डेनमार्क, राजनयिक संबंध