विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2016

टाइम नहीं मिला, पीएम मोदी और ओबामा नहीं कर पाए पत्रकारों से बात

टाइम नहीं मिला, पीएम मोदी और ओबामा नहीं कर पाए पत्रकारों से बात
वॉशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा अपनी बैठक के बाद समय के अभाव के कारण संयुक्त संवाददाता सम्मेलन संबोधित नहीं कर पाए। दरअसल, दोनों नेता कई अहम मुद्दों पर बात करने के लिए और अधिक समय चाहते थे।

नहीं मिल पाया समय
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कहा, मुझे लगता है कि केवल समय संबंधी समस्या के कारण ऐसा हुआ। अर्नेस्ट ने कहा, ओवल ऑफिस और दोपहर के भोज के दौरान राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के बीच हुई निजी वार्ताओं के मध्य दोनों नेताओं को उन पेशेवर स्वतंत्र पत्रकारों से बात करनी थी, जो व्हाइट हाउस को कवर करते हैं और जो भारत के प्रधानमंत्री को कवर करते हैं, लेकिन दोनों नेताओं के पास उनके प्रश्नों का उत्तर देने के लिए समय नहीं बचा।

व्हाइट हाउस के संवाददाताओं ने उठाया सवाल
उनके दैनिक संवाददाता सम्मेलन में व्हाइट हाउस के संवाददाताओं ने उनसे इस संबंध में कई सवाल पूछे कि दो सबसे  लोकतांत्रिक देशों के नेताओं ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित क्यों नहीं किया।

नहीं दिया सवालों का जवाब
ओबामा और मोदी मीडिया के सामने संयुक्त रूप से पेश हुए और उन्होंने प्रेस के समक्ष संक्षिप्त बयान दिए, लेकिन किसी प्रकार के प्रश्नों का उत्तर नहीं दिया।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com