विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2013

'वार्ता के दौरान ड्रोन हमला नहीं करेगा अमेरिका'

'वार्ता के दौरान ड्रोन हमला नहीं करेगा अमेरिका'
इस्लामाबाद:

अमेरिका ने पाकिस्तान को तालिबान के साथ वार्ता के दौरान ड्रोन हमला नहीं करने का आश्वासन दिया है। यह जानकारी पाकिस्तान के शीर्ष सुरक्षा सलाहकार ने बुधवार को दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, प्रधानमंत्री के विदेश एवं राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने इस्लामाबाद में सीनेट के विदेश मामलों की समिति को बताया कि इस महीने अमेरिकी ड्रोन हमले में तालिबानी नेता हकीमुल्ला मेहसूद की मौत से शांति प्रक्रिया को नुकसान पहुंचा है।

हकीमुल्ला 1 नवंबर को उत्तरी वजीरिस्तान इलाके में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया था। यह घटना वार्ता के लिए एजेंडे और स्थान को तय करने के लिए उसकी इस्लामिक विद्वानों के साथ होने वाली बैठक से एक दिन पूर्व हुई थी।

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने इसके बाद सरकार से बातचीत करने से इनकार करते हुए बदला लेने की बात कही थी।

अजीज ने कहा, "अमेरिकी ड्रोन हमले में तालिबान नेता की मौत ने शांति की कोशिश को नुकसान पहुंचाया है। अमेरिका ने तालिबान के साथ वार्ता की शुरुआत के वक्त ड्रोन हमला न किए जाने का आश्वासन पाकिस्तान को दिया है।"

इधर, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की सरकार ने ड्रोन हमले के खिलाफ 23 नवंबर से नाटो सैनिकों के लिए मार्ग बंद करने की घोषणा की है।

क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान ने कहा कि अमेरिकी ड्रोन हमले के बंद होने तक यह रास्ता बंद रहेगा।

ड्रोन हमला अमेरिका और पाकिस्तान के बीच तनाव की वजह रहा है, जबकि अमेरिका इस हमले को रोकने के पक्ष में नहीं दिख रहा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com