विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2013

सीरिया मुद्दे पर सहमति बनाने में नाकाम रहे जी-20 के नेता

सीरिया मुद्दे पर सहमति बनाने में नाकाम रहे जी-20 के नेता
रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा
सेंट पीटर्सबर्ग: कथित रासायनिक हमले को लेकर सीरिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने की अमेरिका की योजना के कारण खड़े हुए मौजूदा संकट के समाधान पर सहमति बनाने के लिए जी-20 के नेताओं की ओर से किया प्रयास नाकाम साबित हुआ।

रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर अपने अमेरिकी समकक्ष बराक ओबामा से मुलाकात की तथा दोनों के बीच सीरिया संकट को लेकर बातचीत हुई। बाद में पुतिन ने कहा कि इस मुलाकात से दोनों नेताओं के बीच सीरिया को लेकर पहले से मौजूद मतभेद खत्म नहीं हुए।

पुतिन ने संवाददाताओं से कहा, हमने बैठकर बातचीत की है। यह रचनात्मक, सार्थक, सौहार्दपूर्ण बातचीत रही। हम दोनों ने अपनी अपनी राय रखी। पुतिन के विदेश नीति मामलों के प्रमुख सहयोगी यूरी उशाकोव ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे की बातचीत के बाद भी मतभेद कायम थे।

अमेरिका का आरोप है कि सीरिया के असद शासन की ओर से बीते 21 अगस्त को किए गए रासायनिक हमले में 400 बच्चों सहित कम से कम 1,429 लोगों की मौत हो गई। सीरियाई सरकार ने रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल से इनकार किया है।

ओबामा ने बीती रात भोज के दौरान जी-20 के दूसरे प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की। इस दौरान अलग-अलग विचार उभरकर सामने आए। रात्रिभोज के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि भारत संयुक्त राष्ट्र की अनुमति के बगैर सीरिया के खिलाफ किसी भी सैन्य कार्रवाई का विरोध करता है।

योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने बताया कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने यह विचार जाहिर किया कि विश्व समुदाय को सीरिया में रासायनिक हथियारों के कथित इस्तेमाल पर संयुक्त राष्ट्र निरीक्षकों की रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए। सेंट पीटर्सबर्ग में मौजूद फ्रांस के एक अधिकारी ने बताया कि कई नेताओं को इसको लेकर संदेह था कि कथित रासायनिक हमले के पीछे असद शासन का हाथ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीरिया संकट, सीरिया रासायनिक हमला, बराक ओबामा, ब्लादिमीर पुतिन, रूस, अमेरिका, जी-20, Syria Crisis, Chemical Attack, Barack Obama, USA, Russia, Vladimir Putin, G-20
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com