
गृह मंत्री राजनाथ सिंह का फाइल फोटो...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
यह बहुस्तरीय बैठक है, द्विपक्षीय बातचीत नहीं है : किरेन
पाकिस्तान दौरे के दौरान बातचीत के मुद्दे में आतंकवाद रहेगा : रिजीजू
राजनाथ सिंह चार अगस्त को पाकिस्तान जा रहे हैं।
रिजिजू ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि गृह मंत्री दक्षेस के सम्मेलन के लिए पाकिस्तान जा रहे हैं। यह बहुस्तरीय बैठक है, द्विपक्षीय बातचीत नहीं है। दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के सातवें गृह मंत्रियों की बैठक में भाग लेने राजनाथ सिंह को चार अगस्त को पाकिस्तान जा रहे हैं।
रिजीजू ने कहा कि राजनाथ सिंह के पाकिस्तान दौरे के दौरान बातचीत के मुद्दे में आतंकवाद रहेगा। यह पूछने पर कि क्या राजनाथ सिंह के दो दिवसीय पाकिस्तान दौरे में सुरक्षा का मुद्दा भी उठेगा? रिजिजू ने कहा कि यह पाकिस्तान की जिम्मेदारी है कि इससे निपटे।
किरेन रिजीजू का यह जवाब ऐसे समय आया है जब जमात उद दावा के प्रमुख हाफिज सईद ने राजनाथ सिंह के दक्षेस के गृह मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेने पहुंचने पर पूरे पाकिस्तान में विरोध-प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
राजनाथ सिंह, पाकिस्तान, दक्षेस सम्मेलन, किरेन रिजीजू, आतंकवाद, Rajnath Singh, Pakistan, SAARC Summit 2016, Kiren Rijiju, Terrorism