विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2016

नाइजीरिया में गिरजाघर की छत गिरी, 160 मरे, हादसे के दौरान बड़ी संख्या में थे लोग मौजूद

नाइजीरिया में गिरजाघर की छत गिरी, 160 मरे, हादसे के दौरान बड़ी संख्या में थे लोग मौजूद
लागोस: दक्षिणी नाइजीरिया में एक गिरजाघर की छत गिरने से कम से कम 160 लोगों की मौत हो गई. जिस समय छत गिरी उस समय वहां प्रार्थना के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र थे.

प्रार्थना के लिए गिरजाघर में एकत्र लोगों में से एक ने बताया कि अकवा इबोम राज्य की राजधानी उयो में स्थित रिग्नर्स बाइबिल चर्च इंटरनेशनल निर्माणाधीन है और कल इसे समय पर पूरा करने के लिए काम चल रहा था, क्योंकि इस गिरजाघर में इसके संस्थापक अकान वीक्स को बिशप की उपाधि देने के लिए एक समारोह आयोजित किया जाना था.

गिरजाघर के अंदर गवर्नर उदोम इमैनुएल सहित कई लोग थे. तभी धातु के बने गर्डर वहां मौजूद लोगों पर गिरे और फिर छत गिर गई. हादसे में इमैनुएल तथा वीक्स बाल बाल बच गए.

गवर्नर के प्रवक्ता इकेरते उदोह ने बताया कि सरकार जांच कर पता लगाएगी कि कहीं इमारत निर्माण में मानकों से तो समझौता नहीं किया गया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नाइजीरिया, नाइजीरिया में छत गिरी, गिरजाघर की छत गिरी, Nigeria, Nigerian Church Collapse
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com