विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2015

न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स का संपादकीय: मोदी को बिहार का संदेश, नफरत न फैलाएं

न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स का संपादकीय: मोदी को बिहार का संदेश, नफरत न फैलाएं
नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: अमेरिकी अखबार 'न्यूयॉर्क टाइम्स' ने मंगलवार को अपने संपादकीय में कहा कि बिहार चुनाव के नतीजों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नफरत फैलाने पर लगाम लगाने का संदेश दिया है। 'अ रीबक टू इंडियाज प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी' शीर्षक वाले इस संपादकीय में अखबार ने लिखा है कि भारत में बीते साल आम चुनाव के दौरान मोदी ने 'सबका साथ, सबका विकास' का वादा किया था।

मोदी की पार्टी के सदस्‍यों ने तनाव भड़काया
अखबार का कहना है कि बतौर प्रधानमंत्री, मोदी ने अभी तक कोई बड़ा आर्थिक कदम नहीं उठाया है। लेकिन, 'इस बीच उनकी सरकार और पार्टी के सदस्यों ने सांप्रदायिक तनाव भड़काकर उनके (मोदी) सभी को साथ लेकर चलने के वादे को अलग-थलग जरूर कर दिया।' संपादकीय के अनुसार 'जनसंख्या के हिसाब से देश के तीसरे सबसे बड़े राज्य में मतदाताओं ने मोदी को संदेश दिया है : नफरत फैलाने का अभियान बंद करें।'

फिर सिर उठा रहे है विवाद
इसमें कहा गया है, 'राजनीति को धार्मिक नफरत के जहर से भरने का नतीजा देश की आर्थिक क्षमताओं को गंवाने की शक्ल में ही सामने आएगा। वह भी, एक ऐसे समय में जब दक्षिण एशिया और विश्व में भारत को अधिक बड़ी और सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए।' संपादकीय में कहा गया है, 'भारत का इतिहास धार्मिक और जातीय हिंसा से भरा हुआ है, जिसकी वजह से देश पीछे गया। ये विवाद भारत की तेज आर्थिक प्रगति के दौरान दब गए थे, लेकिन कई भारतीयों को लग रहा है कि अब ये विवाद फिर सिर उठा रहे हैं।'

मोदी पर केंद्रित था चुनाव
संपादकीय में कहा गया है, 'पार्टी (भाजपा) के सांसद-विधायक गोमांस पर देशव्यापी रोक की कोशिश करते दिखे। गाय को कई हिंदू पवित्र मानते हैं, लेकिन यह दरअसल हिंदुओं और मुसलमानों को एक-दूसरे से अलग करने की चाल थी, जिनमें से कुछ गोमांस खाते हैं।' न्यूयॉर्क टाइम्स ने गोमांस मुद्दे पर कुछ मुसलमानों की हत्या का जिक्र करते हुए लिखा कि मोदी ने मुसलमानों और अन्य अल्पसंख्यकों की गुहार के बावजूद इन हत्याओं की सख्ती से निंदा नहीं की। उन्होंने भाजपा मंत्रियों और नेताओं की नफरत भरी और असंवेदनशील बातें सहीं। अखबार ने लिखा है कि कई राजनैतिक विश्लेषक इस हार को 'मोदी को नकारना' बता रहे हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि चुनाव प्रचार मोदी पर केंद्रित था। स्थानीय नेताओं की तस्वीरें विज्ञापनों से गायब थीं।

मोदी सरकार को विकास पर जोर देने की सलाह
संपादकीय में कहा गया है कि खुद मोदी ने सांप्रदायिक विभाजन की कोशिश की। आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि अभी यह जिन्हें मिल रहा है, उनसे इसका कुछ हिस्सा लेकर एक 'समुदाय विशेष' को दे दिया जाएगा। इशारा मुसलमानों की तरफ था।अखबार ने लिखा है कि बिहार के मतदाताओं ने भाजपा की बांटने वाली इन बातों को समझ लिया। ये मतदाता और पूरे भारत वासी ऐसा नेता चाहते हैं जो उनका जीवन स्तर सुधारें। इस मामले में उन्हें नीतीश कुमार में संभावना दिखी। संपादकीय में मोदी सरकार को विकास पर जोर देने की सलाह दी गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स, संपादकीय, नरेंद्र मोदी, बिहार चुनाव नतीजे, New York Times, Editorial, Narendra Modi, Bihar Election Result
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com