विज्ञापन

इस एक्टर को दी थी पीएम मोदी ने कॉन्ट्रोवर्सी से दूर रहने की सलाह, बोले- बहुत सोचने के बाद ही कुछ बोलें...

PM Modi had advised this actor to stay away from controversy : एक्टर और एमपी रवि किशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मिली राय के बारे में बताया. 

इस एक्टर को दी थी पीएम मोदी ने कॉन्ट्रोवर्सी से दूर रहने की सलाह, बोले- बहुत सोचने के बाद ही कुछ बोलें...
रवि किशन को पीएम मोदी ने दी थी ये सलाह
नई दिल्ली:

एक्टर रवि किशन की राजनीतिक जर्नी के साथ साथ एक्टिंग का सफर भी ऊचाइयों को छू रहा है. जहां उनकी फिल्म लापता लेडीज चर्चा में रही तो वहीं अब सन ऑफ सरदार 2 में वह अहम किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं. इसी बीच एक्टर राजनेता ने हाल ही में प्रधानमंत्री की ओर से उन्हें दी गई अमूल्य सलाह के बारे में खुलकर बात की. रवि ने यह भी कहा कि ज़्यादातर भाजपा नेता मोदी को अपना आदर्श मानकर उनके स्वभाव को अपनाने की कोशिश कर रहे हैं.

एक्टर ने कहा, "दरअसल, प्रधानमंत्री ने खुद मुझे ऐसा न करने को कहा था. उन्होंने कहा, 'आप भी एक सेलिब्रिटी हैं. इसलिए सोच-समझकर ही बोलें. मीडिया के सामने जितना कम दिखें, उतना अच्छा है. जितना हो सके विवादों में पड़ने से बचें.' उन्होंने ये बातें बहुत ही अच्छे शब्दों में कहीं. उस दिन के बाद से, मैंने सुर्खियां बटोरने के लिए कभी कोई बेतुकी बात नहीं की."

उन्होंने आगे कहा, "मराठी-भोजपुरी विवाद (जिस पर मैं टिप्पणी कर सकता था) समेत कई मुद्दे चल रहे थे. लेकिन सबसे अच्छी बात यही है कि अपना काम करो, चुप रहो और ढोल मत पीटना. पूरा देश तुम्हें देख रहा है. साथ ही, लोग सब कुछ जानते हैं, यहां तक कि तुम्हारे बारे में छोटी-छोटी बातें भी, जैसे तुम्हारी गाड़ी, बंगला, सफलता वगैरह. अपना सिर नीचे रखो और सहज रहो."

गौरतलब है कि रवि किशन अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 का हिस्सा हैं. फिल्म में वह अहम किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा मृणाल ठाकुर, मुकुल देव, दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा अहम किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं. फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसकी टक्कर सिद्धांत चतुर्वेदी की धड़क 2 से होने वाली है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com