विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2017

न्यूयॉर्क : अप्रैल फूल के दिन दर्जनों लोगों ने डोनाल्ड ट्रंप का मुखौटा पहनकर निकाला जुलूस

न्यूयॉर्क : अप्रैल फूल के दिन दर्जनों लोगों ने डोनाल्ड ट्रंप का मुखौटा पहनकर निकाला जुलूस
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
न्यूयॉर्क: न्यूयॉर्क में अप्रैल फूल के दिन दर्जनों लोगों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मुखौटा पहनकर जुलूस निकाला. जुलूस में टॉयलेट में बैठे हुए ट्रंप के एक पुतले को भी शामिल किया गया. अप्रैल फूल के दिन निकाले जाने वाले परेड का यह 32वां वर्ष है, लेकिन वर्ष 2017 का मार्च कुछ अलग तरह का है. जुलूस के आयोजन में मदद करने वाली 55 वर्षीय जूडी ने शनिवार को कहा, ‘‘यह वर्ष बहुत विशेष है, हम बिना कुछ किए इसे जाने नहीं दे सकते और इसलिए हम यहां हैं.’’

उन्होंने ट्रंप के एक मुखौटे से खेलते हुए कहा, ‘‘हमें हर अवसर का लाभ उठाने की जरूरत है, हमें व्हाइट हाउस के मूर्ख के बारे में अपनी भावनाओं को दिखाना होगा.’’ जुलूस के आयोजक जॉय स्कैग्स ने कहा, ‘‘इस वर्ष डोनाल्ड ट्रंप को सर्वसम्मति से मूर्खों का राजा चुना गया है.’’ जुलूस में ‘‘रूस को फिर से महान बनाओं’’ के नारे भी लगे.

फिफ्थ एवेन्यू पर सेंट्रल पार्क से जुलूस की शुरुआत हुई और इसे ट्रंप टावर से पहले समाप्त कर दिया गया. ट्रंप टावर में राष्ट्रपति की पत्नी मेलानिया अपने बेटे बैरन के साथ अभी भी रहती हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com