विज्ञापन
This Article is From May 19, 2017

न्यूयॉर्क में टाइम्स स्क्वायर में कार राहगीरों पर चढ़ी, एक की मौत, 12 घायल

न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने कहा, 'टाइम्स स्क्वायर की घटना के संदर्भ में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.

न्यूयॉर्क में टाइम्स स्क्वायर में कार राहगीरों पर चढ़ी, एक की मौत, 12 घायल
न्यूयॉर्क: अमेरिका के न्यूयॉर्क के लोकप्रिय पर्यटन स्थल टाइम्स स्क्वायर पर एक कार राहगीरों के बीच घुस गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए. 

इस घटना का ताल्लुक आतंकवाद से होने के अंदेशे के मद्देनजर न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने कहा कि यह 'अपनी तरह की इकलौती घटना' दिखाई पड़ती है और इसकी जांच की जा रही है. कार के ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है. 

न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने कहा, 'टाइम्स स्क्वायर की घटना के संदर्भ में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. इसकी जांच की जा रही है.' व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में अवगत करा दिया गया है और आगे भी उनकी जानकारी दी जाती रहेगी.

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: