आाकाशीय बिजली यानी लाइटनिंग फ्लैश को लेकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है. पिछले साल ब्राज़ील और अर्जेंटीना में सबसे लंबे समय तक और सबसे लंबी दूरी वाले फ्लैश रिकॉर्ड किए गए थे. यूनाइटेड नेशंस के मौसम विभाग ने घोषणा की है इन दो कैटेगरी में पिछले साल रिकॉर्ड किए गए ये फ्लैश वर्ल्ड रिकॉर्ड है. World Meteorological Organisation (WMO) के विशेषज्ञों ने बताया है कि ये 'मेगाफ्लैश' पहले के रिकॉर्ड से कहीं ज्यादा बड़े और ज्यादा दूरी तय करने वाले थे.
दक्षिणी ब्राज़ील में पिछले साल 31 अक्टूबर को एक आकाशीय बिजली रिकॉर्ड की गई थी, इसकी लंबाई 700 किलोमीटर यानी बॉस्टन और वॉशिगंटन या फिर लंदन और स्विट्ज़रलैंड के बेज़ल के बीच के दूरी के बराबर थी. वहीं अर्जेंटीना में 4 मार्च, 2019 को एक आकाशीय बिजली चमकी थी, जिसकी अवधि 16.73 सेकेंड तक रिकॉर्ड की गई थी.
इसके पहले जून, 2007 में 321 किलोमीटर लंबी आकाशीय बिजली रिकॉर्ड की गई थी, जो अमेरिकी शहर ओकलाहोमा में दिखी थी. वहीं अवधि की बात करें तो अगस्त, 2012 में दक्षिणी फ्रांस में 7.74 सेकेंड तक का रिकॉर्ड अब तक सबसे ज्यादा था.
बता दें कि 28 जून को International Lightning Safety Day मनाया जाता है, उसके पहले ही यह रिकॉर्ड दर्ज किए गए हैं. इन लाइटनिंग स्ट्राइक को अमेरिका के जियोफिजिकल यूनियन ने रिकॉर्ड किया है. इसे Geostationary Operational Environmental Satellites की मदद से कैप्चर किया गया है.
इसी बीच भारत में पिछले दो दिनों में आकाशीय बिजली से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. गुरुवार को अधिकारियों ने बताया है कि पिछले दो दिनों में उत्तर प्रदेश और बिहार में 110 लोगों की मौत हुई है, वहीं 32 लोग घायल हुए हैं और जानमाल को भी काफी नुकसान पहुंचा है. आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, बिहार में अकेले बुधवार और गुरुवार को 83 लोगों की आकाशीय बिजली से मौत हुई है. इन घटनाओं में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यूपी में 24 लोगों की बिजली गिरने से मौत हुई है, वहीं 12 लोग घायल हुए हैं.
VIDEO: देश प्रदेश: बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 83 लोगों की मौत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं