विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2021

चीन में कोरोना की नई लहर आई, हेबेई प्रांत में कोविड-19 के 380 केस मिलने से हड़कंप

हेबेई में नए मामलों से चीन की राजधानी बीजिंग में चिंता बढ़ गई है. हेबेई और बीजिंग के बीच आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. हेबेई से जो लोग बीजिंग जाना चाहते हैं उन्हें सबूत देना पड़ रहा है.

चीन में कोरोना की नई लहर आई, हेबेई प्रांत में कोविड-19 के 380 केस मिलने से हड़कंप
बीजिंग:

चीन में कोरोना की नई लहर के बाद नए मामलों में तेज इजाफा देखने को मिला है. हेबेई प्रांत में संक्रमण के 380 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. 40 नए मामले रविवार को सामने आए और कुल संक्रमितों की संख्या 223 हो गई. हालांकि इनमें 161 लोगों में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं. चीन संक्रमितों की संख्या में उन लोगों को शामिल नहीं करता है, जिनमें लक्षण नहीं होते.

हेबेई में नए मामलों से चीन की राजधानी बीजिंग में चिंता बढ़ गई है. हेबेई और बीजिंग के बीच आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. हेबेई से जो लोग बीजिंग जाना चाहते हैं उन्हें सबूत देना पड़ रहा है. हेबेई के ज्यादातर मामले प्रांतीय राजधानी शिजुआजुआंग से हैं. कुछ मामले शिंगताई शहर में भी मिले हैं.

दोनों ही शहरों में लाखों लोगों की जांच की गई है, पब्लिक ट्रांसपोर्ट और टैक्सियों पर रोक लगा दी गई है. शिंगताई के लोगों  को एक सप्ताह तक बाहर निकलने पर रोक है. चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन ने कहा कि शनिवार को 69 नए मामले आए थे, जिनमें से 21 लोग वैसे थे, जो विदेश से लौटे हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com