नीदरलैंड में तूफान की चेतावनी के बीच उड़ानें बाधित हुई हैं. डच एयरलाइन केएलएम ( Airline KLM) ने कहा है कि तूफान के कारण शुक्रवार को शेड्यूल 167 उड़ानें रद्द कर दी हैं. वहीं नीदरलैंड की मेट्रोलॉजिकल सर्विस ने तूफान यूनिस को लेकर अलर्ट रहने के लिए कहा है.
Storm Eunice is forming unusually far south and east in the Atlantic...
— Scott Duncan (@ScottDuncanWX) February 17, 2022
With the help and guidance of a rip-roaring jet stream, Eunice will approach peak intensity over areas that rarely see such violent winds.
This is a particularly serious situation. pic.twitter.com/n0KLAchGJJ
एयरलाइन कंपनी ने एक बयान में कहा कि गुरुवार 17 फरवरी और शुक्रवार 18 फरवरी 2022 को एम्स्टर्डम (Amsterdam) में तूफानी मौसम के कारण एम्स्टर्डम एयरपोर्ट शिफोल ( Amsterdam Airport Schiphol) से उड़ानों में बाधा पहुंच सकती है. 167 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है.
Ukraine से Indians को निकालने की अभी कोई योजना नहीं, सुरक्षा पर है ध्यान: विदेश मंत्रालय
नीदरलैंड की मेट्रोलॉजिकल सर्विस ( meteorological service) ने गुरुवार को तूफान यूनिस को लेकर चेतावनी जारी की है, जिसके शुक्रवार को देश में दस्तक देने की आशंका है.
ये भी देखें-मुंबई की बस्तियों में बच्चों में गम्भीर कुपोषण, महिला एवं बाल विकास विभाग का सर्वेक्षण...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं