विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2022

नीदरलैंड : तूफान यूनिस को लेकर अलर्ट जारी, 167 उड़ानों को किया गया रद्द

नीदरलैंड की मेट्रोलॉजिकल सर्विस ( meteorological service) ने गुरुवार को तूफान यूनिस को लेकर चेतावनी जारी की है, जिसके शुक्रवार को देश में दस्तक देने की आशंका है. 

नीदरलैंड : तूफान यूनिस को लेकर अलर्ट जारी,  167 उड़ानों को किया गया रद्द
एम्स्टर्डम:

नीदरलैंड में तूफान की चेतावनी के बीच उड़ानें बाधित हुई हैं.  डच एयरलाइन केएलएम ( Airline KLM) ने कहा है कि तूफान के कारण शुक्रवार को शेड्यूल 167 उड़ानें रद्द कर दी हैं. वहीं नीदरलैंड की मेट्रोलॉजिकल सर्विस ने तूफान यूनिस को लेकर अलर्ट रहने के लिए कहा है. 

एयरलाइन कंपनी ने एक बयान में कहा कि गुरुवार 17 फरवरी और शुक्रवार 18 फरवरी 2022 को एम्स्टर्डम (Amsterdam) में तूफानी मौसम के कारण एम्स्टर्डम एयरपोर्ट शिफोल ( Amsterdam Airport Schiphol) से  उड़ानों में बाधा पहुंच सकती है. 167 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. 

Ukraine से Indians को निकालने की अभी कोई योजना नहीं, सुरक्षा पर है ध्यान: विदेश मंत्रालय

नीदरलैंड की मेट्रोलॉजिकल सर्विस ( meteorological service) ने गुरुवार को तूफान यूनिस को लेकर चेतावनी जारी की है, जिसके शुक्रवार को देश में दस्तक देने की आशंका है. 

ये भी देखें-मुंबई की बस्तियों में बच्चों में गम्भीर कुपोषण, महिला एवं बाल विकास विभाग का सर्वेक्षण...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com