विज्ञापन
This Article is From May 04, 2015

भूकंप के 8 ताजा झटकों से एक बार फिर दहला पड़ोसी देश नेपाल

भूकंप के 8 ताजा झटकों से एक बार फिर दहला पड़ोसी देश नेपाल
फाइल फोटो
काठमांडू: नेपाल में सोमवार को भूकंप के 8 ताजा झटके दर्ज किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनएससी) में सोमवार को तड़के 3.40 बजे 4.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया, जिसका केंद्र सिंधुपलचौक जिला था।

रिक्टर पैमाने पर 5 से कम तीव्रता के सात अन्य भूकंप के झटके दर्ज किए गए, जिनके केंद्र दोलखा, गोरखा, नूवाकोट और रासुवा जिले थे।

हालांकि, इन भूकंप से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। एनएससी के प्रमुख लोक बिजय अधिकारी ने कहा कि नेपाल में 25 अप्रैल को आए शक्तिशाली भूकंप के बाद रिक्टर पैमाने पर 4 से अधिक तीव्रता वाले कुल 134 झटके दर्ज हुए हैं।

उन्होंने कहा कि ये भूकंप के बाद के झटके लंबे अंतराल पर लेकिन कम तीव्रता के साथ तेजी से आ रहे हैं। अधिकारी के मुताबिक, भूकंप बाद के झटके महीनों तक आ सकते हैं, लेकिन इससे अधिक घबराने की जरूरत नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नेपाल, नेपाल भूकंप, नेपाल में ताजा झटके, राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र, Nepal, Nepal Aftershocks, Nepal Fresh Tremors, NSC
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com