विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2017

नेपाल में चीन सीमा के निकट भारत की मदद से बने पुल का उद्घाटन

नवनिर्मित पुल का उद्घाटन नेपाल में भारत के राजदूत मनजीव सिंह पुरी ने किया.

नेपाल में चीन सीमा के निकट भारत की मदद से बने पुल का उद्घाटन
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
काठमांडो: नेपाल ने चीन सीमा के निकट कालीगंडकी नदी पर भारत की चार लाख 30 हजार 626 डॉलर की वित्तीय सहायता से निर्मित एक पुल का रविवार को उद्घाटन किया. भारतीय दूतावास से जारी एक वक्तव्य में कहा गया कि मुस्तांग जिले के जॉमसोम इलाके में निर्मित पुल न सिर्फ मुस्तांग के लोगों को वाहन से सीधे आने-जाने की कनेक्टिविटी प्रदान करता है, बल्कि प्रसिद्ध मुक्तिनाथ मंदिर का दर्शन करने और ट्रेकिंग के लिये ऊपरी मुस्तांग आने वाले हजारों पर्यटक और तीर्थयात्री भी इससे लाभान्वित होंगे.

नवनिर्मित पुल का उद्घाटन नेपाल में भारत के राजदूत मनजीव सिंह पुरी ने किया. वक्तव्य में बताया गया कि भारत ने भारत-नेपाल आर्थिक सहयोग (आईएनईसी) कार्यक्रम के हिस्से के तौर पर पुल के निर्माण के लिये 2.7 करोड़ रुपये (चार करोड़ 45 लाख नेपाली रुपये या चार लाख 30 हजार 626 डॉलर) की कुल वित्तीय सहायता दी.

आरसीसी पुल के निर्माण से पहले कालीगंडकी नदी पर बने पुराने सस्पेंशन ब्रिज का मोटरसवार लोग इस्तेमाल नहीं कर सकते थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: