विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2016

नेपाल एयरलाइंस के विमान का टायर फटा, बाल-बाल बचे 150 यात्री

नेपाल एयरलाइंस के विमान का टायर फटा, बाल-बाल बचे 150 यात्री
प्रतीकात्मक चित्र
काठमांडू: नेपाल की राजधानी काठमांडू में त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नई दिल्ली से काठमांडू आ रहे नेपाल एयरलाइंस के एक विमान का एक टायर लैंडिंग करते वक्त फट गया. विमान में विदेश मंत्री प्रकाश शरण महत सहित 150 यात्री सवार थे. इस घटना के कारण सभी उड़ानों में एक घंटे की देरी हुई. यह घटना दोपहर 12.50 के आसपास हुई.

'काठमांडू पोस्ट' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विदेश मंत्री महत नई दिल्ली के दो-दिवसीय आधिकारिक दौरे के बाद लौट रहे थे. वह प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' की गुरुवार से शुरू हो रही नई दिल्ली यात्रा के कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने दिल्ली गए थे.

रिपोर्ट के मुताबिक, नेपाल एयरलाइंस कॉरपोरेशन की एयरबस ए320 का टायर फटने के बाद वह बीच रनवे पर फंस गया. इसके कारण रनवे को भी क्षति हुई है. कुल 158 सीटों वाला लुंबिनी विमान यात्रियों से भरा हुआ था. विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें एयरपोर्ट टर्मिनल ले जाया गया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नेपाल, काठमांडू, नेपाल एयरलाइंस, विमान हादसा, इमरजेंसी लैंडिंग, Nepal, Kathmandu, Nepal Airlines, Emergency Landing