विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2014

भारत में नवाज शरीफ के साथ 'स्कूली लड़के' की तरह व्यवहार हुआ : इमरान खान

भारत में नवाज शरीफ के साथ 'स्कूली लड़के' की तरह व्यवहार हुआ : इमरान खान
नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान नवाज शरीफ (फाइल चित्र)
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता और अपने जमाने के मशहूर क्रिकेटर इमरान खान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के हालिया भारत दौरे पर उनके साथ स्कूली लड़के जैसे व्यवहार हुआ।

इमरान ने भारतीय इस्पात कारोबारी सज्जन जिंदल के घर शरीफ के अपने बेटे हसन नवाज के साथ जाने को लेकर सवाल खड़ा किया। हसन नवाज भी कारोबारी हैं। इमरान ने कहा कि कोई भी पश्चिमी नेता पद पर रहते हुए कारोबार नहीं करता और शरीफ का भारतीय व्यापारी के पास जाना पूरी तरह से हितों के टकराव का मामला है।

तहरीक-ए-इंसाफ के नेता ने कहा कि शरीफ दिल्ली में इस्पात कारोबारी के घर चाय पर चले गए, जबकि हुर्रियत के नेताओं से मिलने को उन्हें समय नहीं मिला, यह प्रधानमंत्री शरीफ की गलत प्राथमिकताओं को दर्शाता है।

डॉन न्यूज के अनुसार संसद के बाहर संवाददाताओं से इमरान ने कहा कि हुर्रियत के प्रतिनिधियों से मुलाकात नहीं करके प्रधानमंत्री ने कश्मीर पर सौदेबाजी की है। उन्होंने कहा कि भारत दौरे पर शरीफ के साथ स्कूली लड़के जैसा व्यवहार किया गया। शरीफ नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com