विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2014

नवाज शरीफ ने पाकिस्तान को आतंकवाद से निजात दिलाने का संकल्प लिया

नवाज शरीफ ने पाकिस्तान को आतंकवाद से निजात दिलाने का संकल्प लिया
फाइल फोटो
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज कहा कि देश से जल्द ही आतंकवादियों के खतरे का खात्मा जल्द कर दिया जाएगा।

शरीफ ने कहा कि पेशावर के सैनिक स्कूल में तालिबान के हमले के बाद राजनीतिक दलों की ओर से जो एकजुटता दिखाई गई वो आतंकवाद के खात्मे की दिशा में पहला कदम है। वह लाहौर के निकट रायविंड स्थित अपने आवास पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के एक प्रतिनिधिमंडल से बातचीत कर रहे थे।

प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि सरकार न्याय दिलाने में तेजी लाने के लिए काम कर रही है।

बीते बुधवार को शरीफ ने आतंकवाद से जुड़े मामलों में मौत की सजा पर लगी रोक को हटा लिया था। यह रोक साल 2008 से लगी हुई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नवाज शरीफ, पाकिस्तान, पेशावर हमला, पेशावर स्कूल हमला, पाकिस्तान आतंकी हमला, तालिबान, आतंकवाद, Pakistan, Peshawar School Attack, Pakistan School Attack, Taliban, Nawaz Sharif
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com