विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2012

नाटो के हवाई हमले में आठ बच्चों की मौत : करजई

काबुल: अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने कहा कि राजधानी काबुल के पूर्वोत्तर में स्थित कपीसा प्रांत में नाटो के एक हवाई हमले में आठ बच्चे मारे गए। राष्ट्रपति कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है कि गुरुवार को नेजरब जिले में विदेशी सैनिकों के हवाई हमले में इतनी अधिक संख्या में बच्चों के मारे जाने की घटना की राष्ट्रपति ने कड़े शब्दों में निंदा की है।

बयान में कहा गया है,  ‘‘प्रांतीय गवर्नर से मिली सूचना के अनुसार, आठ फरवरी को किए गए हवाई हमले में आठ बच्चे मारे गए।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
NATO Strike, नाटो हमला, Afghanistan, अफगानिस्तान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com