विज्ञापन
This Article is From May 22, 2012

नाटो आईएसएएफ फोटो सेशन से गायब रहे जरदारी

नाटो आईएसएएफ फोटो सेशन से गायब रहे जरदारी
वाशिंगटन: पाकिस्तान के राष्ट्रपति अफगानिस्तान के विषय पर शिकागो में नाटो सम्मेलन में हिस्सा लेने आए करीब 60 देशों के नेताओं के फोटो सत्र से गायब रहे।

इस बैठक में न केवल नाटो के सदस्य देशों के नेताओं ने बल्कि अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल :आईएसएएफ: में अपना योगदान दे रहे देशों के नेताओं ने हिस्सा लिया।

फोटो सेशन से जरदारी की गैर हाजिरी के बारे में फिलहाल कोई कारण नहीं बताया गया है। इस सेशन में सभी नेता शामिल हुए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
NATO ISAF Photo Session, Zardari Out, नाटो आईएसएएफ फोटो सेशन, गायब रहे जरदारी