विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2015

पेरिस में आज बराक ओबामा से मुलाकात करेंगे पीएम मोदी

पेरिस में आज बराक ओबामा से मुलाकात करेंगे पीएम मोदी
बराक ओबामा (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा आज पेरिस में मुलाकात करेंगे और इस दौरान दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा करेंगे और आतंकवाद समेत वैश्विक एवं क्षेत्रीय मामलों पर वार्ता करेंगे।

दोनों नेताओं के जलवायु परिवर्तन पर आयोजित महत्वपूर्ण सम्मेलन के इतर पेरिस में स्थानीय समयानुसार अपराह्न 2 बजकर 45 मिनट पर मुलाकात करने की उम्मीद है।

जलवायु परिवर्तन होगा बैठक का एजेंडा
ओबामा और मोदी मुख्य रूप से जलवायु परिवर्तन पर ध्यान केंद्रित करेंगे, लेकिन साथ ही वे द्विपक्षीय संबंधों की दिशा में हुई प्रगति की भी समीक्षा करेंगे और आतंकवाद समेत वैश्विक एवं क्षेत्रीय मामलों पर बातचीत करेंगे। व्हाइट हाउस की ओर से जारी राष्ट्रपति के कार्यक्रम की समय सारणी के अनुसार, दोनों देशों के नेता कुछ देर के लिए मीडिया से भी रू ब रू होंगे और बयान देंगे।

शी चिनफिंग से भी मिलेंगे ओबामा
ओबामा अपने चीनी समकक्ष शी चिनफिंग के साथ भी सुबह द्विपक्षीय बैठक करेंगे। मोदी के पिछले साल मई में सत्ता में आने के बाद से दोनों नेताओं ने अब तक रिकॉर्ड पांच बार मुलाकात की है। इससे पहले वे सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर न्यूयार्क में मिले थे। पेरिस में होने वाली मुलाकात उनकी छठी द्विपक्षीय बैठक होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बराक ओबामा, जलवायु परिवर्तन, नरेंद्र मोदी, शी चिनफिंग, Barack Obama, Narendra Modi, Climate Change