विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2014

नेपाली संसद को संबोधित करेंगे मोदी, पशुपतिनाथ की अर्चना भी करेंगे

काठमांडू:

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 अगस्त से शुरू हो रही अपनी नेपाल यात्रा के दौरान देश की संसद को संबोधित करेंगे और पांचवीं सदी के प्रसिद्ध मंदिर पशुपतिनाथ में पूजा-अर्चना भी करेंगे।

नेपाल के विदेश मंत्री महेंद्र पांडेय ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी 3 और 4 अगस्त को नेपाल दौरे पर आ रहे हैं। 1997 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का यह पहला दौरा है।

कैबिनेट की बैठक के बाद पांडेय ने पीटीआई से कहा, प्रधानमंत्री सुशील कोईराला के न्योते पर नेपाल आ रहे प्रधानमंत्री मोदी संविधान सभा को संबोधित करेंगे, जो नेपाल के संसद के रूप में भी काम करती है।

मोदी नेपाली संसद को ऐसे समय पर संबोधित करने वाले हैं, जब देश अपने लिए नया संविधान लिखने में जुटा हुआ है। यह संविधान राजशाही समाप्त करके 2006 में लोकतांत्रिक सत्ता की ओर देश का कदम बढ़ाने वाले जनांदोलन की उपलब्धियों को संस्थागत स्वरूप देगा।

नेपाल के दौरे पर 1997 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल आए थे। उसके बाद दक्षेस सम्मेलन में भाग लेने के लिए 2002 में अटल बिहारी वाजपेयी नेपाल आए थे। नरेंद्र मोदी पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा भी करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, मोदी का नेपाल दौरा, नेपाल संसद, पशुपतिनाथ मंदिर, Narendra Modi, PM Modi's Nepal Visit, Nepal Parliament, Pashupatinath Temple