नरेंद्र मोदी का फाइल फोटो
वाशिंगटन:
अमेरिका में नरेंद्र मोदी के एक विवादास्पद समर्थक ने उनके बारे में ‘गलत’ और ‘दुभावनापूर्ण’ जानकारी पेश करने का आरोप लगाते हुए ‘कोएलिशन अगेंस्ट जिनोसाइड’ (कैग) नामक संगठन के खिलाफ मानहानि का मामला दायर कराया है।
शिकागो स्थित कारोबारी शलभ कुमार ने कैग कार्यकर्ता बीजू मैथ्यू के खिलाफ मानहानि का मामला दायर कराते हुए 50,000 डॉलर के हर्जाने की मांग की है। भारतीय मूल के लोगों के एक दर्जन से अधिक संगठन कैग के तहत आते हैं।
कैग गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी को अमेरिकी वीजा जारी नहीं करने के लिए अभियान चलाता रहा है।
बीते 16 नवंबर को कैग की ओर एक विज्ञप्ति जारी की गई थी। इसके जवाब में ही कुमार ने मानहानि का मामला दायर कराया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नरेंद्र मोदी, शलभ कुमार, कोएलिशन अगेंस्ट जिनोसाइड, कैग, Narendra Modi, CAG, Coalition Against Genocide, Shalabh Kumar