विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2015

नरेंद्र मोदी हमारे समय के संभवत: सर्वाधिक मजबूत भारतीय नेता हैं : अमेरिकी सांसद

नरेंद्र मोदी हमारे समय के संभवत: सर्वाधिक मजबूत भारतीय नेता हैं : अमेरिकी सांसद
अमेरिकी सिनेटर जॉन मेकैन की फाइल फोटो (एपी)
वाशिंगटन:

अमेरिका के एक प्रभावशाली सीनेटर का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनके जीवनकाल के संभवत: सबसे मजबूत भारतीय नेता के रूप में उभरे हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि अमेरिका को भारत के साथ और सहयोग बढ़ाने की जरूरत है।

सीनेटर जान मैक्केन ने कल कहा, ‘‘मैं वास्तव में नए नेता से बहुत अधिक प्रभावित हुआ हूं। मोदी संभवत: पहले ऐसे सबसे मजबूत नेता हैं जिसे मैंने अपने अब तक के जीवन काल में भारत में उभरते हुए देखा है।’’ वर्ष 2008 के राष्ट्रपति पद के चुनावों के उम्मीदवार रहे जान मैक्केन ने सेंटर फोर स्ट्रेटेजिक एंड इंटरनेशनल स्ट्डीज के समक्ष कहा कि अमेरिका को भारत के साथ और अधिक सहयोग बढ़ाने की जरूरत है।

अमेरिकी रिपब्लिकन सीनेटर ने कहा, ‘‘मेरा यह मानना है कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रभाव को बनाए रखना हमारे लिए एक बड़ी दीर्घकालिक चुनौती है और हमें ऐसी चीजें करनी पड़ेंगी जैसे किम भारत के साथ अधिक सहयोग बढ़ाना।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, प्रभावशाली नेता, ताकतवर नेता, अमेरिकी सांसद, अमेरिकी सिनेटर, सीनेटर जान मैक्केन, Narendra Modi, Powerful Leader