विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2017

म्यांमार में हिन्दुओं की सामूहिक कब्र मिलने का दावा, सेना ने रोहिंग्या आतंकियों को जिम्मेदार बताया

सेना प्रमुख की वेबसाइट पर पोस्ट किए हुए बयान में कहा गया, सुरक्षा सदस्यों को 28 हिंदुओं के शव मिले और उन्हें निकाला गया.

म्यांमार में हिन्दुओं की सामूहिक कब्र मिलने का दावा, सेना ने रोहिंग्या आतंकियों को जिम्मेदार बताया
म्यांमार में हिन्दुओं की सामूहिक कब्र मिलने का दावा
यांगून: म्यांमार की सेना ने कहा कि हिंसा प्रभावित राखिन प्रांत में 28 हिंदुओं की सामूहिक कब्र मिली है और इसके लिए उसने  रोहिंग्या आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराया है. स्वतंत्र तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. सेना प्रमुख की वेबसाइट पर पोस्ट किए हुए बयान में कहा गया, सुरक्षा सदस्यों को 28 हिंदुओं के शव मिले और उन्हें निकाला गया. राखिन राज्य में एआरएसए अतिवादी बंगाली आतंकवादियों द्वारा इनकी हत्या की गई. अराकन रोहिंग्या सेलवेशन आर्मी (एआरएसए) समूह ने पुलिस चौकियों पर हमले किए, जिसके बाद सेना ने इतना बड़ा अभियान चलाया कि संयुक्त राष्ट्र का मानना है मुस्लिम अल्पसंख्यकों का जातीय सफाया हुआ. एक महीने के भीतर ही इस क्षेत्र से 430000 से ज्यादा रोहिंग्या भागकर बांग्लादेश गए.

रोहिंग्या शरणार्थियों का म्यांमार से बांग्लादेश आने का सिलसिला थमा

इलाके में रहने वाले करीब 30000 हिंदू और बौद्ध भी विस्थापित हुए जिनमें कुछ का कहना है कि रोहिंग्या आतंकवादियों ने उन्हें डराया धमकाया. सेना ने कहा कि सुरक्षा अधिकारियों को कब्रों में 20 महिलाओं और आठ पुरुषों के शव मिले जिसमें छह लड़कों की उम्र दस साल से कम थी. म्यांमार सरकार के प्रवक्ता जाव ह्ते ने रविवार को 28 शव मिलने की पुष्टि की.

क्या हर रोहिंग्या मुसलमान आतंकी है?
उत्तरी राखिन में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने प्रत्येक जगह पर 10 से 15 शवों को दफनाया हुआ था. सेना प्रमुख ने कहा है कि जिस गांव में शव मिले हैं, उसका नाम ये बाव क्या है जो उत्तरी राखिने में हिंदू और मुसलमान समुदायों की बती खा मायुंग सेइक के निकट है. इलाके के हिंदुओं ने एएफपी को बताया कि आतंकवादी 25 अगस्त को उनके गांवों में घुस आए और बीच में आने वाले कई लोगों की हत्या कर दी और कुछ अन्य को अपने साथ जंगल ले गए.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com