
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाकिस्तान के बार-बार किए जा रहे दावों का सीधा खंडन करते हुए अफगानिस्तान स्थित एक शीर्ष अमेरिकी जनरल ने कहा है कि तालिबानी नेता मुल्ला उमर अपने कमांडरों के साथ पाकिस्तान में छिपा हुआ है।
अफगानिस्तान में अमेरिका और नाटो बलों के कमांडर जनरल जॉन एलेन ने वाशिंगटन पोस्ट में लिखे अपने लेख में कहा, अपने अन्य कई कमांडरों की तरह उमर पाकिस्तान में रह रहा है। इस सुरक्षित स्थान से वे बड़ी संख्या में युवकों, आसानी से प्रभावित होने वाले ज्यादातर आध्यात्मिक और असहाय युवकों को मरने और हिरासत में लिए जाने के लिए अफगानिस्तान भेजता है। एलेन का लेख हाल में अमेरिकी सैनिकों पर अफगान सुरक्षाबलों से बढ़ते हमले पर केंद्रित है। तालिबान ने दावा किया है उसने अफगान सुरक्षाबलों के अंदर घुसपैठ कर ली है और इस तरह के हमले कर रहा है।
एलेन ने कहा कि उमर को दानदाताओं से वित्तीय सहायता नहीं मिल पा रही है, जो अपना धन कहीं और भेज रहे हैं। अफीम की खेती के खात्मे के लिए अफगान और गठबंधन बलों के प्रयासों से मादक पदार्थों के जरिये होने वाले लाभ में भी गिरावट आई है। एलेन ने अफगानिस्तान के सैनिकों द्वारा तालिबान के प्रभाव को खत्म करने के लिए किए जा रहे उनके प्रयासों की प्रशंसा की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Mullah Muhammad Omar Is In Pakistan, US On Omar, John Allen, पाकिस्तान में है मुल्ला मोहम्मद उमर, उमर पर अमेरिका, जॉन ऐलन