विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2011

ब्रिटेन में मुबारक के परिवार की संपत्ति की जांच

लंदन: ब्रिटेन की घोटाला जांच एजेंसी ने मिस्र के अपदस्थ नेता हुस्नी मुबारक और उनके परिवार की ओर से देश में छिपाई गई संपत्ति और करोड़ों पौंड की रकम की पहचान के लिए अभियान छेड़ा है। 'संडे टाइम्स' के अनुसार समझा जाता है कि मुबारक परिवार का खजाना कम से कम डेढ़ अरब पौंड का है। समझा जाता है कि इसे ब्रिटिश और स्विस बैंक में और साथ ही लंदन, न्यूयार्क एवं लॉस एंजिलिस की संपत्तियों में छिपाया गया है। सीरियस फ्रॉड ऑफिस अब ब्रिटेन में मुबारक परिवार की संपत्ति की जांच कर रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हुस्नी मुबारक, बेनामी संपत्ति, ब्रिटेन, मिस्र