मोरक्को में आए भूकंप में किसी भारतीय के प्रभावित होने की सूचना नहीं: भारतीय दूतावास

Morocco Earthquake News Updates: भारतीय दूतावास ने मोरक्को में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों से धैर्य रखने और समय-समय पर स्थानीय प्राधिकारियों द्वारा जारी परामर्श/दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया.

मोरक्को में आए भूकंप में किसी भारतीय के प्रभावित होने की सूचना नहीं: भारतीय दूतावास

Morocco Earthquake News Updates: भारतीय दूतावास ने मोरक्को में भूकंप पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है.

Morocco Earthquake News Updates: मोरक्को में आए विनाशकारी भूकंप के कारण किसी भारतीय नागरिक के प्रभावित होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं मिली है. यहां स्थित भारतीय दूतावास ने यह जानकारी दी. मोरक्को में शुक्रवार देर रात आए 6.8 तीव्रता के भूकंप के कारण 2,000 से अधिक लोगों की मौत होने की खबर है.दूतावास ने मोरक्को में रह रहे सभी भारतीयों को धैर्य रखने और स्थानीय प्राधिकारियों द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी.

मोरक्को के गृह मंत्रालय ने शनिवार देर रात बताया कि भूकंप में 2,012 लोगों की मौत हो गई है और कम से कम 2,059 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 1,404 की हालत गंभीर है.

भारतीय दूतावास ने परामर्श किया जारी
भूकंप के बाद रबात में भारतीय दूतावास ने शनिवार को एक परामर्श जारी किया और कहा कि वह भारतीय समुदाय के संपर्क में है. दूतावास ने कहा, ‘‘भूकंप के कारण किसी भी भारतीय नागरिक के प्रभावित होने की अभी तक कोई सूचना नहीं है.''

भारतीय नागरिक दूतावास के हेल्पलाइन नंबर का ले सकते हैं सहारा
इसके साथ ही दूतावास ने मोरक्को में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों से धैर्य रखने और समय-समय पर स्थानीय प्राधिकारियों द्वारा जारी परामर्श/दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया. परामर्श में कहा गया है कि भारतीय नागरिक किसी भी सहायता के लिए चौबीसों घंटे सेवा में उपलब्ध दूतावास के हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सकते हैं.

इससे पहले, मोरक्को में भारतीय दूतावास ने भूकंप पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा था, ‘‘भारत इस कठिन समय में मोरक्को को सहायता देने के लिए तैयार है.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

PM मोदी ने मोरक्को में भूकंप से प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मोरक्को में भीषण भूकंप से प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने जी20 शिखर सम्मेलन का आरंभ करते हुए शनिवार को अपने संबोधन की शुरुआत में कहा, ‘‘मुश्किल की इस घड़ी में पूरा विश्व समुदाय मोरक्को के साथ है और हम उन्हें हरसंभव सहायता देने के लिए तैयार हैं.''