विज्ञापन
This Article is From May 06, 2014

मोनिका लेविंस्की ने बयां की बिल क्लिंटन के साथ अपने संबंधों की कहानी

मोनिका लेविंस्की ने बयां की बिल क्लिंटन के साथ अपने संबंधों की कहानी
फोटो क्रेडिट: एएफपी

अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के साथ अपने प्रेम प्रसंग को लेकर दुनिया भर में सुर्खियों में रहीं व्हाइट हाउस की तत्कालिक इंटर्न मोनिका लेविंस्की ने राष्ट्रपति के साथ अपने संबंधों की कहानी बयां की है।

मोनिका का कहना है कि पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और उनके बीच जो कुछ भी हुआ, उसका उन्हें बेहद दुख है। उन्होंने कहा, 'राष्ट्रपति क्लिंटन और मेरे बीच जो कुछ भी हुआ उसका मुझे खुद में बड़ा दुख है। मैं एक बार फिर कहना चाहती हूं, मुझे, खुद में, गहरा अफसोस है।'

मोनिका लेविंस्की ने दुनिया भर में उन्हें सुर्खीयों में लाने वाले इस प्रसंग के बारे में वैनिटी फेयर नामक मैगजीन में लिखा है। उनका कहना है कि साल 1995 में वह 21 साल की थीं, जब यह प्रेम प्रसंग हुआ, जो कि आपसी सहमति से बना रिश्ता था। इसके साथ ही उन्होंने उन अफवाहों को खारिज किया है, जिसमें कहा जा रहा था कि क्लिंटन दंपति ने उन्हें मुंह बंद करने के लिए पैसे दिेए थे।

उनका कहा है कि इस अफेयर की वजह से उनके मन में आत्महत्या तक का भाव उठा, हालांकि उन्होंने कभी अपनी जिंदगी को खत्म करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया।

गौरतलब है कि साल 1998 के शुरुआत क्लिंटन- लेविंस्की संबंधों की खबर उजागर हुई थी। इस कारण से अमेरिकी राष्ट्रपति को अभियोग प्रक्रिया का भी सामना करना पड़ा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मोनिका लेविंस्की, बिल क्लिंटन, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, क्लिंटन लेविंस्की प्रंसग, अमेरिका, Monica Lewinski, Bill Clinton, Clinton- Levinsky Affair
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com