विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2013

'कमरे के बाहर अलार्म लगाकर यौन उत्पीड़न करते थे माइकल जैक्सन'

'कमरे के बाहर अलार्म लगाकर यौन उत्पीड़न करते थे माइकल जैक्सन'
लॉ़स एंजिलिस: कोरियोग्राफर वेड रॉबसन ने पॉप गायक माइकल जैक्सन के खिलाफ आरोप लगाया है कि वह बच्चों का यौन उत्पीड़न करते समय पकड़े जाने से बचने के लिए कुछ भी कर सकते थे और उन्होंने अपने शयनकक्ष के बाहर अलार्म भी लगाया हुआ था।

रॉबसन ने जैक्सन के खिलाफ 2005 में उत्पीड़न के मुकदमे के दौरान अपना उत्पीड़न किए जाने से इनकार किया था, लेकिन हाल में उन्होंने जैक्सन की संपत्ति में हिस्से की मांग करते हुए माइकल पर आरोप लगाया कि 1990 में जब वह सात वर्ष के थे, तो जैक्सन ने उनका यौन उत्पीड़न किया था।

30-वर्षीय रॉबसन ने संशोधित शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने कहा है कि जब भी कोई जैक्सन के कमरे के 30 फुट के इलाके में आता था, तो इस बात का अलार्म संकेत दे देता था।

'टीएमजेड' के अनुसार रॉबसन ने कहा कि जैक्सन ने अपने शयनकक्ष के द्वार पर 'डू नॉट डिस्टर्ब' का बोर्ड लगा रखा था। रॉबसन ने दावा किया है कि वह और जैक्सन कई बार साथ सोते थे और पॉप स्टार अक्सर उन्हें अश्लील वीडियो दिखाया करते थे।

रॉबसन के अनुसार जैक्सन ने उनसे कहा था कि वे एक-दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन कोई उनकी बात नहीं समझेगा और उन्हें अपना मुंह बंद रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि 2005 में उन्होंने जैक्सन के पक्ष में इसलिए गवाही थी, क्योंकि गायक ने उनका ब्रेनवॉश कर दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
माइकल जैक्सन, माइकल जैक्सन सेक्स स्कैंडल, बच्चों का यौन उत्पीड़न, यौन शोषण, वेड रॉबसन, माइकल जैक्सन चाइल्ड एब्यूज, Michael Jackson, Michael Jackson Child Molestation, Michael Jackson Sexual Abuse Case
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com