विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2012

मेक्सिको में 7 किशोरियों के साथ बलात्कार

मैक्सिको सिटी: मैक्सिको में हमलावरों ने एक ग्रीष्म कालीन शिविर में घुस कर सात किशोरियों के साथ बलात्कार किया और कई लड़कों की पिटाई की। प्रशासन के मुताबिक यह घटना पिछले सप्ताह सेन्ट्रल मेक्सिको में घटी।

मेक्सिको के अटॉर्नी जनरल के दफ्तर ने बताया है कि यह घटना गुरुवार रात को इक्सतापाल्युसा में हुई। करीब 90 बच्चे और किशोर, पिछले सोमवार से, इस इलाके में शिविर लगाए हुए थे।

शिविर के निदेशक ने शुक्रवार सुबह अभियोक्ता दफ्तर में शिकायत करके बताया कि करीब दर्जन भर हथियारबंद हमलावरों ने रात को उनके शिविर पर हमला कर दिया।

अटॉर्नी जनरल के दफ्तर से जारी एक बयान के मुताबिक,"इन हथियारबंद लोगों ने शिविर में रह रहे लोगों को घटों तक बंदी बनाए रखा। इस दौरान उन्होंने सात नाबालिग लड़कियों के साथ बलात्कार किया और कई लड़कों की पिटाई की भी की।"

इसके अलावा हमलावरों ने इन लोगों के सामान और दो वाहन भी चुरा लिए।

मेक्सिको के गवर्नर एरुवील एविला का कहना है कि सभी पीड़ित किशोरियों को कानूनी, चिकित्सकीय और मानसिक सहायता प्रदान की जाएगी। और इस मामले के दोषियों को खोज कर ऐसी सजा दी जाएगी जो एक नजीर बन सके।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mexico Girls Raped, मैक्सिको में लड़कियों से बलात्कार