सिउदाद जुआरेज:
मैक्सिको की संघीय पुलिस ने एक घर की व्यायामशाला के शीशे के पीछे छिपाकर रखा गया हथियारों का जखीरा बरामद किया है। इस जखीरे में तीन विमानभेदी हथियार, दर्जनों हथगोले, एके 47 राइफल और अन्य कई अत्याधुनिक हथियार शामिल हैं। सिउदाद जुआरेज के प्रभारी संघीय पुलिस आयुक्त राउल अविला इबारा ने शनिवार को बताया कि यह जखीरा अल पासो टेक्सास सीमा पर सिउदाद जुआरेज के पास से बरामद किया गया। इसमें कई मशीनगन, राइफल, एक शॉटगन एवं 26 हजार गोलियां भी शामिल हैं। पुलिस ने एक सूचना के आधार पर शुक्रवार को संबंधित घर की तलाशी ली, जिसमें यह जखीरा बरामद हुआ।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मैक्सिको, हथियार, जखीरा