सियोल:
दक्षिण कोरिया के स्वास्थ्य मंत्री ने मिडिल ईस्ट रेस्पायरेटरी सिंड्राम (मर्स) के 23 नए मामले सामने आने की पुष्टि की है। इसके साथ ही यह संख्या 87 हो गई है।
मंत्री ने कहा कि 23 में से 17 मामले सियोल अस्पताल के उसी आपातकालीन कक्ष के हैं, जहां 15 मई को पहले मरीज को भर्ती कराया गया था, जिसमें 20 मई को मर्स की पुष्टि हुई थी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, शेष छह मामले दाएजियान शहर के दो अस्पतालों का है।
इधर, दाएजियान में मर्स पीड़ित 80 वर्षीय व्यक्ति सोमवार को मौत हो गई, जिससे मर्स से मरने वालों की संख्या अब तक छह हो गई है। सऊदी अरब के बाद दक्षिण कोरिया में मर्स के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। सऊदी अरब में मर्स के 1,000 मामले सामने आ चुके हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन इस सप्ताह हालात का जायजा लेने के लिए एक टीम दक्षिण कोरिया भेजेगा।
मंत्री ने कहा कि 23 में से 17 मामले सियोल अस्पताल के उसी आपातकालीन कक्ष के हैं, जहां 15 मई को पहले मरीज को भर्ती कराया गया था, जिसमें 20 मई को मर्स की पुष्टि हुई थी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, शेष छह मामले दाएजियान शहर के दो अस्पतालों का है।
इधर, दाएजियान में मर्स पीड़ित 80 वर्षीय व्यक्ति सोमवार को मौत हो गई, जिससे मर्स से मरने वालों की संख्या अब तक छह हो गई है। सऊदी अरब के बाद दक्षिण कोरिया में मर्स के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। सऊदी अरब में मर्स के 1,000 मामले सामने आ चुके हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन इस सप्ताह हालात का जायजा लेने के लिए एक टीम दक्षिण कोरिया भेजेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं