विज्ञापन
This Article is From May 07, 2012

मेदवेदेव ने रूसी नौसेना का कमांडर बदला

मास्को: रूसी राष्ट्रपति दमित्री मेदवेदेव ने रूसी नौसेना के कमांडर एडमिरल व्लादिमीर व्यसोत्सकी को उनके पद से बर्खास्त कर दिया है।

उन्होंने व्यसोत्सकी के स्थान पर वाइस-एडमिरल विक्टर चिरकोव की नियुक्ति की है। मेदवेदेव ने इस बर्खास्तगी का कारण स्पष्ट नहीं किया है।

57 वर्षीय व्यसोत्सकी बीते लगभग पांच साल से इस शीर्ष सैन्य पद पर काबिज थे। नियुक्ति से पहले 52 वर्षीय चिरकोव बाल्टिक फ्लीट के कमांडर थे।

अपनी नियुक्ति के बाद चिरकोव ने कहा कि रूस में नौसेना बेड़े तैयार करना उनकी प्राथमिकता होगी।

चिरकोव ने कहा, "रूस के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात राष्ट्रपति व उनके जैसी सोच रखने वाले लोगों के सहयोग से एक नौसेनिक बेड़ा तैयार करना है।"

इससे पहले बीते अप्रैल में भी मेदवेदेव ने वायु सेना कमांडर कर्नल-जनरल एलेक्जेंडर जेलिन को उनके पद से हटा दिया था और उनके स्थान पर मेजर-जनरल विक्टर बोंडारेव की नियुक्ति की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Medmedev Changed Naval Commander, मेदवेदेव ने रूसी नौसेना का कमांडर बदला