विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2017

चीन : अधिकारी ने मीटिंग में मेयर समेत दो को गोली मारी, बाद में आत्महत्या की

चीन : अधिकारी ने मीटिंग में मेयर समेत दो को गोली मारी, बाद में आत्महत्या की
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
बीजिंग: चीन में शहर प्रशासन का एक शीर्ष अधिकारी प्रशासन की एक बैठक में घुस गया और उसने मेयर एवं शहर पार्टी सचिव को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने अपनी खबर में कहा कि ली जियानकिन (54) पांझीहुआ शहर में भूमि विभाग के सचिव थे. 12 लाख की आबादी वाला यह शहर दक्षिणपश्चिमी प्रांत सिचुआन में स्थित है.

हमला नगरपालिका पार्टी समिति एवं उच्च स्तरीय शहर प्रशासन के सदस्यों की बैठक के दौरान हुआ. बैठक पांझीहुआ सम्मेलन एवं प्रदर्शनी केंद्र में चल रही थी.

खबर के अनुसार, चेन ने कई गोलियां चलाई, जिनमें नगरपालिका के प्रमुख झांग यान और मेयर ली जियानकिन घायल हो गए. हमले के बाद वह वहां से फरार हो गए. खबर में हमले के उद्देश्य या घटना की पृष्ठभूमि की जानकारी नहीं दी गई.

दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, हालांकि वह खतरे से बाहर हैं. संदिग्ध ने हमले के बाद खुद को गोली मार कर अपनी जान ले ली. उसका शव इमारत की दूसरी मंजिल पर पाया गया.

चीन में इस तरह की हिंसा कम ही होती है, क्योंकि आम नागरिकों के आग्नेयास्त्र रखने पर सामान्यत: रोक है. चीनी मीडिया साइट जिएमियान.कॉम ने एक अनाम अधिकारी के हवाले से कहा चेन एक जिद्दी एवं गुस्सैल स्वभाव के व्यक्ति थे.

भूमि विभाग की एक बैठक में चेन ने एक बार एक सहकर्मी का फोन बजने पर उसे छीनने के बाद नीचे फेंक दिया, जिससे उसके टुकड़े-टुकड़े हो गए. चेन ने गुस्से में अपने दोस्तों से शिकायत की थी कि पार्टी प्रमुख ने उन्हें निशाना बनाया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, पांझीहुआ शहर, ली जियानकिन, China, Panzhihua City, Chen Zhongshu