विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2025

ईरान के बंदरगाह पर भीषण धमाका, 5 की मौत, 500 से ज्यादा घायल; कई KM दूर तक दिखा तबाही का मंजर, VIDEO

Iran Blast Update: ईरान के बंदरगाह पर आग और भीषण विस्फोट की खबर सामने आई है. विस्फोट में करीब 300 लोगों के घायल होने की सूचना सामने आई है.

ईरान के बंदरगाह पर भीषण धमाका.

Iran Blast Update: ईरान के बंदरगाह पर आग और भीषण विस्फोट की खबर सामने आई है. विस्फोट में 400 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार ईरान के बंदर अब्बास शहर में स्थित राजई बंदरगाह पर शनिवार को भीषण विस्फोट हुई जिसके बाद बंदरगाह पर भीषण आग लग गई. शुरुआती जानकारी में इस धमाके में 115 लोगों के घायल होने की सूचना सामने आई थी. लेकिन कुछ ही देर बाद हताहतों की संख्या बढ़कर 281 हो गई. इसके बाद ईरानी सरकारी टीवी ने बताया कि इस विस्फोट में घायलों की संख्या 406 हो चुकी है. इसके बाद यह जानकारी सामने आई कि इस घटना में जख्मी हुए लोगों की संख्या बढ़कर 516 हो गई है.

ईरान बंदरगाह ब्लास्ट के लेटेस्ट अपडेट 

  • दक्षिणी ईरान के बंदर अब्बास में शाहिद राजाई बंदरगाह पर हुए ब्लास्ट में 4 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. न्यूज एजेंसी PTI ने AP की रिपोर्ट के हवाले से यह जानकारी दी है. 
  • देर शाम इस घटना में एक और व्यक्ति की मौत की जानकारी सामने आई. 
इस धमाके के हताहतों की संख्या अभी और बढ़ सकती है. सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया है. फिलहाल यहां राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.  

न्यूज एजेंसी एपी और ईरान की सरकारी मीडिया ने भी इस भीषण घटना की पुष्टि की है. शुरुआती जानकारी के अनुसार कंटेनरों की वजह से धमाके की बात सामने आई है. इस धमाके से जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो सामने आई है. इस धमाके का असर कई किलोमीटर दूर तक देखने को मिला है. धूएं का गुबार और ब्लास्ट की तस्वीरें-वीडियो दिल दहलाने वाले हैं.

ईरानी सरकारी मीडिया के अनुसार, दक्षिणी ईरान के बंदर अब्बास में शाहिद राजाई बंदरगाह पर शनिवार को एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ. अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट शाहिद राजाई बंदरगाह के घाट क्षेत्र में रखे गए कंटेनरों से हुआ, जो ईरान के कंटेनर यातायात, तेल भंडारण और पेट्रोकेमिकल संचालन के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र है.

सोशल मीडिया पर ईरान बंदरगाह पर हुए ब्लास्ट के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिसमें इस भीषण धमाके की भयावहता और उसके बाद हुई स्थिति को देखा जा सकता है.

प्रत्यक्षदर्शी बोले- भीषण धमाके के बाद निकला धुएं का गुबार


प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक जोरदार धमाका हुआ, जिसके बाद आसमान में काले धुएं का गुबार उठने लगा. सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में इमारतों, वाहनों और बुनियादी ढाँचे को भारी नुकसान हुआ है, जिसमें आपातकालीन कर्मचारी घायलों की मदद कर रहे हैं और मलबे का सर्वेक्षण कर रहे हैं.

एक स्थानीय आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया, "शाहिद राजाई बंदरगाह के घाट पर रखी गई कई कंटेनरों में विस्फोट हुआ, जिससे यह घटना हुई. घायलों को निकालने और चिकित्सा सुविधाओं में स्थानांतरित करने का काम चल रहा है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com