विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2016

मैसाचुसेट्स की झील में तीन नौकाओं की भिड़ंत में एक की मौत, दो घायल

मैसाचुसेट्स की झील में तीन नौकाओं की भिड़ंत में एक की मौत, दो घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर
टांटन (अमेरिका): मैसाचुसेट्स की एक झील में एक रेस के दौरान तीन स्पीड बोट की भिड़ंत में एक चालक की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए.

ब्रिस्टल काउंटी के जिला अटॉर्नी के कार्यालय ने बताया कि कल दोपहर टांटन के वाटसन पौंड में संपन्न बिल गिलेज मेमोरियल रेगाट्टा के दौरान यह दुर्घटना हुई.

कार्यालय की ओर से कहा गया है कि न्यू हैम्पशायर के 39 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. मैंने के 67 वर्षीय व्यक्ति को नाजुक हालत में रोड आइलैंड अस्पताल ले जाया गया. वहीं मैने के ही रहने वाले 72 वर्षीय तीसरे चालक को हल्की चोटें आई थी और उसका उपचार किया गया.

चालकों के नाम का खुलासा अभी नहीं किया गया है. दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मैसाचुसेट्स, अमेरिका, ब्रिस्टल काउंटी, Massacheuts, US, Bristol County
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com