विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2021

अब 'मार्केट रिसर्च एनालिस्ट' को भी अमेरिकी 'H-1B वीजा', विशेष पेशे के रूप में मिली मान्यता

कैलिफोर्निया के उत्तरी जिले की फेडरल डिस्ट्रिक कोर्ट द्वारा अनुमोदित समझौता के बाद अब कंपनियां यूएससीआईएस से अस्वीकृत एच -1 बी आवेदन पर फिर से निर्णय लेने का अनुरोध करेंगी.

अब 'मार्केट रिसर्च एनालिस्ट' को भी अमेरिकी 'H-1B वीजा', विशेष पेशे के रूप में मिली मान्यता
यूएस इमिग्रेशन ऑफिस की मार्केट रिसर्च एनालिस्ट को विशेष पेशे के तौर पर मान्यता देने पर सहमति (प्रतीकात्मक तस्वीर)
वॉशिंगटन:

एच-1बी वीजा (H-1B Visa) के तहत विदेशी नागरिकों को काम पर रखने वाली कंपनियों को बड़ी जीत मिली है. अमेरिका के फेडरल कोर्ट ने एक समझौते को हरी झंडी दे दी है, जिसके तहत  यूएस सिटिजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेज (USCIS) मार्केट रिसर्च एनालिस्ट को विशेष पेशे के रूप में मान्यता देने के लिए सहमत हो गया है. इससे, इस क्षेत्र से जुड़े विदेश पेशेवर एच-1बी वीजा के लिए आवेदन कर सकेंगे. 

अमेरिकी के श्रम ब्यूरो के एक विभाग ने ऑक्यूपेशनल आउटलुक हैंडबुक की पूर्व व्याख्या के आधार पर पाया था कि यूएससीआईएस मार्केट रिसर्च एनालिस्ट को "विशेष व्यवसाय या पेशे" के रूप में योग्य नहीं मानता है. 

कैलिफोर्निया के उत्तरी जिले की फेडरल डिस्ट्रिक कोर्ट द्वारा अनुमोदित समझौता के बाद अब कंपनियां यूएससीआईएस से अस्वीकृत एच -1 बी आवेदन पर फिर से निर्णय लेने का अनुरोध करेंगी.

अमेरिकन इमिग्रेशन काउंसिल के सीनियर अटॉर्नी (बिजनेस इमिग्रेशन) लेस्ली के डेलन ने कहा, "यह समझौता एक महत्वपूर्ण जीत है जिससे सैकड़ों अमेरिकी व्यवसायों और बाजार अनुसंधान विश्लेषकों (मार्केट रिसर्ज एनालिस्ट) को फायदा होगा, जिन्होंने यहां नौकरी के लिए आवेदन किया है."

वीडियो: विदेशों में पढ़ने का कई छात्रों का सपना अधूरा, स्टूडेंट वीज़ा में 55% गिरावट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com