मालदीव में सत्तारूढ़ मालदीव डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) ने संसदीय चुनाव में अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. पार्टी ने संसद की 87 में से 65 सीटों पर जीत हासिल की है.
चुनाव आयोग ने यह जानकारी देते हुए बताया कि द्वीप के इतिहास में यह किसी पार्टी की अब तक की सबसे बड़ी जीत है.
आयोग के प्रवक्ता अहमद अकरम ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि यह किसी एक पार्टी की सबसे बड़ी जीत है जिसने संसद में एमडीपी को बहुमत दिला दिया है.
VIRAL VIDEO: घुटनों पर बैठ, पोप ने एक-एक कर सभी नेताओं के चूमे पैर, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन की प्रोग्रेसिव पार्टी आफ मालदीव और पीपुल्स नेशनल कांग्रेस ने मिलकर आठ सीटें जीती हैं जबकि जम्हूरी पार्टी को पांच सीट मिली है. मालदीव डेवलपमेंट एलायंस को दो और निर्दलीयों को सात सीटों पर जीत मिली है.
चुनाव आयोग के मुताबिक, शनिवार को हुए चुनाव में 264442 मतदाताओं में से 212079 ने मत डाले. चुनाव पर्यवेक्षकों के मुताबिक, चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हुए.
एमडीपी के प्रमुख राष्ट्रपति इब्राहीम मोहम्मद सोलिह ने सभी विजेताओं को बधाई दी है.
VIDEO: क्या भारत-मालदीव के रिश्ते सहज और बेहतर होंगे?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं