विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2015

नहा रही थी रूम पार्टनर, मलेशियाई-भारतीय ने वीडियो बना लिया, हुई सजा-जुर्माना

नहा रही थी रूम पार्टनर, मलेशियाई-भारतीय ने वीडियो बना लिया, हुई सजा-जुर्माना
प्रतीकात्मक तस्वीर
सिंगापुर: बाथरूम में नहाते हुए एक महिला का वीडियो बनाने वाले 31 वर्षीय भारतीय मूल के एक मलेशियाई नागरिक को दो महीने के लिए जेल भेज दिया गया है। इस साल चार मार्च को टी. सुब्रहमण्यम ने एक अपार्टमेंट में बाथरूम को छोड़ने से पहले अपने मोबाइल फोन की वीडियो रिकॉर्डिंग चालू करके उसे वहीं फव्वारे के पास छिपा दिया था।

उसके कुछ देर बाद उसकी 25 वर्षीय सह-किरायेदार (रूम पार्टनर) ने बाथरूम में प्रवेश किया और इस तरह उसकी नहाते हुए वीडियो बनाई गई। सुब्रहमण्यम की एक अन्य 22 वर्षीय महिला सह-किरायेदार ने पुलिस में खबर की थी कि जब वह नहा रही थी तब उसने बाथरूम में झांका था।

दोनों महिलाओं ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। उसके बाद अगले दिन पुलिस ने सुब्रहमण्यम से पूछताछ की और उसके फोन से वीडियो बरामद किया।

थुरईकुमेरेन के वकील लुई जोसेफ ने अदालत से कहा कि उनका मुवक्किल शादीशुदा है और हवाईअड्डे पर काम करता है। उसे इस बात का गहरा अफसोस है। इस तरह के मामलों में अधिकतम एक वर्ष की कैद और जुर्माने की सजा दी जाती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मलेशियाई-भारतीय को जेल, Malaysian-Indian Jailed, टी. सुब्रहमण्यम, अश्लील वीडियो, Vulgar Video
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com