विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2014

ब्लूस्टार को लेकर सिखों के विरोध के बीच ब्रिटेन में गांधी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त

ब्लूस्टार को लेकर सिखों के विरोध के बीच ब्रिटेन में गांधी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त
धामी एएस द्वारा ट्वीट किया गया चित्र
लंदन:

ब्रिटेन के लीसेस्टर शहर में महात्मा गांधी की एक प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। स्वर्ण मंदिर में 1984 के ऑपरेशन ब्लूस्टार के तहत सेना द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध स्वरूप संभवत: ऐसा किया गया है।

स्वर्ण मंदिर सिखों का पवित्र धार्मिक स्थल है।

भारतीय मूल के रेस्त्रां और दुकानों के लिए प्रसिद्ध लीसेस्टर के गोल्डन माइल में प्रतिमा के नीचे लिखा हुआ है '84 को कभी नहीं भूलें' और 'हम 84 के लिए न्याय चाहते हैं।' ऐसा समझा जाता है कि यह संदेश जून 1984 में अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में चलाए गए ऑपरेशन ब्लूस्टार के संदर्भ में हैं। स्वर्ण मंदिर के भीतर छिपे हुए सिख आतंकवादियों का सफाया करने के लिए भारतीय सेना ने तब ऑपरेशन ब्लूस्टार चलाया था।

बीबीसी की खबर के अनुसार पुलिस तोड़-फोड़ का कल पता चलने के बाद जांच कर रही है।

लेस्टर और ब्रिटेन के आस-पास के अन्य इलाकों के सिखों ने स्वर्ण मंदिर में चलाए गए ऑपरेशन ब्लूस्टार की 30वीं बरसी पर मार्च किया।

घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लेस्टर पूर्व के सांसद कीथ वाज ने कहा कि गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करना 'मूखर्तापूर्ण' है।

लेस्टर नगर परिषद के कार्यकर्ताओं ने आज सुबह कांस्य स्मारक के स्तंभ की चौकी से उत्कीर्ण बातों को हटा दिया।

लेस्टरशायर पुलिस घटना को आपराधिक क्षति मान रही है और जिस किसी के पास भी सूचना है, उससे घटना के बारे में सूचना देने की अपील की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com