लंदन:
लंदन के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार को बम की धमकी की दो घटनाओं को लेकर अफरातफरी मच गई, जिसके चलते बीबीसी की इमारत को भी खाली करवाना पड़ा। हालांकि बाद में जांच में ये दोनों धमकियां केवल अफवाह साबित हुईं।
मध्य लंदन के पोर्टलैंड प्लेस इलाके में बीबीसी मुख्यालय की इमारत के करीब एक संदिग्ध वाहन के खड़े होने की रिपोर्ट मिली थी, जिससे इलाके में तनाव फैल गया। कुछ रिपोर्टों में बताया गया कि इसके चलते बीबीसी इमारत को खाली करवाना पड़ा।
हालांकि, बाद में पता चला कि इलाके की केवल कुछ इमारतें इस अफवाह से प्रभावित हुई थीं और जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया गया तथा पुलिस ने इलाके में घेराबंदी भी हटा ली।
स्काटलैंड यार्ड के प्रवक्ता ने बताया, 'इलाके में एक संदिग्ध वाहन की रिपोर्ट मिली थी, लेकिन मामला जल्द ही निपट गया।' मंगलवार तड़के एक अन्य घटना में लंदन ब्रिज स्टेशन के करीब सुरक्षा एलर्ट के चलते कई इमारतों को पुलिस ने खाली करवा लिया। लोगों को अपने ऑफिसों से निकलकर बाहर आना पड़ा। पेरिस में हालिया आतंकवादी हमलों के बाद लंदन में हाई अलर्ट है।
मध्य लंदन के पोर्टलैंड प्लेस इलाके में बीबीसी मुख्यालय की इमारत के करीब एक संदिग्ध वाहन के खड़े होने की रिपोर्ट मिली थी, जिससे इलाके में तनाव फैल गया। कुछ रिपोर्टों में बताया गया कि इसके चलते बीबीसी इमारत को खाली करवाना पड़ा।
हालांकि, बाद में पता चला कि इलाके की केवल कुछ इमारतें इस अफवाह से प्रभावित हुई थीं और जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया गया तथा पुलिस ने इलाके में घेराबंदी भी हटा ली।
स्काटलैंड यार्ड के प्रवक्ता ने बताया, 'इलाके में एक संदिग्ध वाहन की रिपोर्ट मिली थी, लेकिन मामला जल्द ही निपट गया।' मंगलवार तड़के एक अन्य घटना में लंदन ब्रिज स्टेशन के करीब सुरक्षा एलर्ट के चलते कई इमारतों को पुलिस ने खाली करवा लिया। लोगों को अपने ऑफिसों से निकलकर बाहर आना पड़ा। पेरिस में हालिया आतंकवादी हमलों के बाद लंदन में हाई अलर्ट है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
लंदन, बम की धमकी, बीबीसी, इमारत, स्काटलैंड यार्ड, आतंकवाद, London Bridge, Suspicious Item, BBC, Terrorism