
(फाइल फोटो) महारानी एलिजाबेथ
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
प्रोफेसर प्रतिभा लक्ष्मण गई को ‘डेमहुड’ से सम्मानित करने का फैसला
9 लोगों को ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एंपायर
16 को मेंबर्स ऑफ द ब्रिटिश एंपायर, 7 को ब्रिटिश एंपायर मेडल
सूची में शामिल अन्य भारतीय मूल के लोगों में नौ लोगों को ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एंपायर (ओबीई), 16 लोगों को मेंबर्स ऑफ द ब्रिटिश एंपायर (एमबीई) और सात को ब्रिटिश एंपायर मेडल से सम्मानित करने का फैसला किया गया है.
यह भी पढ़ें : बकिंघम पैलेस के लिए महारानी को चाहिए हाउसकीपर
ओबीई से सम्मानित किए जाने वाले लोगों की सूची में जरनैल सिंह अठवाल, चरनजीत सिंह बौंट्रा, रंजीत लाल धीर और रिलेश कुमार जडेजा शामिल हैं.
एमबीई से सम्मानित किए जाने वाले लोगों की सूची में ओमकार दीप सिंह भाटिया, बॉबी गुरभेज सिंह देव, गिल्लियां ढिल्लों, अतुल कुमार भोगीलाल पटेल, मुबीन यूनुस पटेल, गुरमीत सिंह रंधावा, श्यामलाल कांति सेन गुप्ता, प्रोफेसर विकास सागर शाह शामिल हैं. डेमहुड और अन्य सम्मान बकिंघम पैलेस में महारानी एलिजाबेथ और शाही परिवार के अन्य सदस्य साल 2018 में विभिन्न अवधि में देंगे.
VIDEO : ब्रिटेन की महारानी के साथ लंच के लिए बकिंघम पैलेस पहुंचे पीएम मोदी
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं