
प्रतीकात्मक फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बृहस्पति के चंद्रमा 'यूरोपा' पर जीवन की तलाश हुई और मुश्किल
'यूरोपा' पर है बर्फ की बनी धारियां
15 मीटर ऊंची बर्फ की धारियों के होने की संभावना
यह भी पढ़ें: दूसरे ग्रहों पर जीवन के संकेत खोजेगी नासा की नई अंतरिक्ष दूरबीन
पेनीटेंट्स धारदार किनारे वाली बर्फ की बनी चादरें हैं और इनकी नोक भी बर्फ की बनी हुई हैं. कार्डिफ यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ अर्थ एंड ओशन साइंसेज के डेनियल होबले ने बताया कि बृहस्पति के इस उपग्रह की अनोखी परिस्थितियां खोजी संभावनाओं के साथ-साथ संभावित खतरे को भी पेश करती हैं. गौरतलब है कि पेनीटेंट्स पृथ्वी पर भी मौजूद हैं और ये एक से पांच मीटर लंबे होते हैं लेकिन ये एंडीज पर्वत जैसे स्थानों पर अत्यधिक ऊंचाई पर उष्ण कटिबंधीय और उपोष्ण कटिबंधीय परिस्थितियों तक ही सीमित हैं.
यह भी पढ़ें: बृहस्पति के चांद यूरोपा पर 'एलियन' की संभावनाएं तलाशने की प्लानिंग में नासा
वैज्ञानिकों ने बताया कि यूरोपा पर अधिक एकरूपता वाले पेनीटेंट्स के लिए अनुकूल परिस्थितियां मौजूद हैं. इसकी सतह पर काफी मात्रा में बर्फ है. हालांकि, यूरोपा पर अभी तक कोई भी अंतरिक्ष यान नहीं उतरा है. वहीं, नासा यूरोपा क्लिप्पर के जरिए इस उपग्रह के लिए 2022 तक अभियान भेजने का इरादा रखता है. समझा जा रहा है कि एक लैंडिंग मिशन इसके शीघ्र बाद हो सकता है.
VIDEO: नासा के नाम पर एस्ट्रोनॉट सूट पहनकर फर्जी साइंटिस्टों ने ठगा, पिता-पुत्र गिरफ्तार