विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2011

ट्यूनीशिया के सैकड़ों नागरिकों ने लीबिया छोड़ा

ट्यूनिस: लीबिया में जारी सत्ता विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के चलते ट्यूनीशिया के सैकड़ों नागरिक इस अशांत देश को छोड़कर चले गए हैं। एक संघीय अधिकारी के मुताबिक लीबिया छोड़ने के लिए ये लोग तटीय रास जिदर सीमा का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने बताया, ट्यूनीशिया के सैकड़ों नागरिकों ने रविवार को रास जिदर सीमा के जरिए लीबिया छोड़ दिया। बहुत सारे लोग देश छोड़ कर चले गए। अधिकारी ने बताया कि देश छोड़ कर जा रहे लोगों के लिए पांच बसें उपलब्ध कराई गईं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लीबिया, ट्यूनीशिया, सत्ता विरोधी प्रदर्शन