विज्ञापन
This Article is From May 28, 2011

आतंकी हमलों की गुप्त सूचना के बाद लाहौर में सुरक्षा कड़ी

लाहौर: कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने कराची स्थित नौसेना के मुख्य हवाई अड्डे की तरह निशाना बनाए जाने की गुप्त सूचना मिलने के बाद लाहौर में सुरक्षा कड़ी कर दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए कुछ आतंकवादियों से यह सूचना मिली है कि राष्ट्रद्रोही तत्व अगले कुछ दिनों के भीतर अपने नापाक मंसूबों को पूरा करने के लिए बड़े पैमाने पर लाहौर में हमले कर सकते हैं। पुलिस के आला अधिकारियों ने इस सूचना के बाद हालात का जायजा लेने और किसी भी आतंकी हमले को नाकाम करने के लिए व्यापक योजना को अंतिम रूप देने के लिए एक आपात बैठक की। अधिकारी ने कहा, पुलिस को अगले 24 घंटे के लिए रेड अलर्ट पर रखा गया है और शहर के सभी प्रवेश बिन्दुओं, संवेदनशील प्रतिष्ठानों और सार्वजनिक इमारतों में सुरक्षाकर्मियों की अतिरिक्त तैनाती की गई है। उन्होंने कहा, सड़कों पर गश्त भी बढ़ा दी गई है। गौरतलब है कि तालिबान लड़ाकों ने कराची स्थित पीएनएस मेहरान नौसैनिक हवाई अड्डे पर रविवार को हमला कर 10 सुरक्षाकर्मियों की हत्या कर दी थी। इस हमले में चार आतंकवादी भी मारे गये थे या उन्होंने आत्मघाती विस्फोट कर अपने जान गंवा दिए थे। हमले में आतंकवादियों ने दो टोही विमानों को भी नष्ट कर दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लाहौर, आतंकी हमला, सुरक्षा व्यवस्था
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com